Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार में बिना गोदाम के चल रही ट्रांसपोर्ट कंपनी , व्यापारी हर दिन हो रहे परेशान

ऊंचाहार में बिना गोदाम के चल रही ट्रांसपोर्ट कंपनी , व्यापारी हर दिन हो रहे परेशान

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में ही आयात-निर्यात को लेकर दिन-प्रतिदिन व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। औद्योगिक नगरी कानपुर से रायबरेली जिले में माल लेकर आने वाली ट्रांसपोर्टर की मनमानी इस कदर है कि ट्रक से आ रहे माल की पुख्ता जानकारी भी व्यापारियों को नहीं दी जा रही। साथ ही कई कई दिनों तक ट्रांसपोर्टर अपने ट्रक में व्यापारियों का माल लेकर घूम रहे हैं और समय से डिलीवरी भी नही दी जा रही।
बता दें उक्त सभी समस्याएं रायबरेली जिले में चल रही एक भदौरिया ट्रांसपोर्ट कंपनी में बताई जा रही हैं। ऊंचाहार क्षेत्र के एक व्यापारी ने बताया कि उनका करीब दस दिन पर कुछ मॉल कानपुर से ऊंचाहार के लिए भदोरिया ट्रांसपोर्ट के द्वारा मंगाया जाता है। परंतु भदोरिया ट्रांसपोर्ट के संचालकों द्वारा उनके माल को कई-कई दिनों तक ट्रक में ही रोककर रखा जाता है और ऊंचाहार में भदोरिया ट्रांसपोर्ट का गोदाम भी ना होने के चलते उन्हें यह माल क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर दिया जाता है। कभी क्षेत्र के दूसरे छोर पर तो कभी दूसरे छोर पर और कभी तो बीच चौराहे पर ट्रक को खड़ा करके उसे माल दिया जाता है। भदौरिया ट्रांसपोर्ट के संचालक से बात की गई तो उसने बताया कि ऊंचाहार में उसका कोई गोदाम नहीं है जबकि नियम यह है कि आयात-निर्यात कर रही कंपनी को क्षेत्र में एक गोदाम बनाना आवश्यक होता है, परंतु भदौरिया ट्रांसपोर्ट नामक कंपनी कई वर्षों से ऊंचाहार क्षेत्र में बिना गोदाम के सड़क पर ही अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी चला रही है। हर दिन चौराहे पर माल को उतारते हुए इस ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को देखा जा सकता है, जिससे कभी-कभी सड़क पर जाम भी लगता है, परंतु प्रशासन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं कर सका है। भदौरिया ट्रांसपोर्ट की कार्यशैली से व्यापारियों को माल मंगाने में परेशानी हो रही है और उन्होंने इस ट्रांसपोर्ट कंपनी पर नाराजगी जाहिर की है। व्यापारियों ने यह भी बताया है कि भदौरिया ट्रांसपोर्ट के संचालकों द्वारा उनकी बिल्टी पर लिखावट के साथ भी ओवर राइटिंग भी की जाती है, जिसके चलते कभी-कभी उनके साथ धोखाधड़ी भी की जाती है। गौरतलब यह है कि व्यापारियों की उक्त समस्या से निजात दिलाने के लिए वाणिज्यिक कर विभाग को इस ट्रांसपोर्ट कंपनी पर नजर रखनी चाहिए और आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए।

-Reporting by: Pawan Kumar Gupta.