Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात माह के समापन पर ड्राइवरों को पढ़ाया नियमों का पाठ

यातायात माह के समापन पर ड्राइवरों को पढ़ाया नियमों का पाठ

फिरोजाबादः संवाददाता। शहर में चल रहे यातायात माह का गुरुवार को समापन हो गया। इस दौरान यातायात विभाग द्वारा ड्राइवरों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कार्यालय राजा का ताल पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रदेश भर में चलाए गए यातायात जागरुकता माह का समापन हो गया। वाहन चलाने वाले ड्राईवरों के अलावा सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें। सीओ ट्रैफिक हीरालाल कनौजिया, इंस्पेक्टर महेश कुमार ने भी यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। रेड लाइट का उल्लंघन न करें। ग्रीन लाइट होने पर ही वाहन चलाएं। ओवरटेक से दूरी बनाएं। नशे में वाहन न चलाएं।