Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 व 27 को

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 व 27 को

2017.08.24. 02 ssp news swapnilकानपुर, श्यामू वर्मा। ब्रह्मावर्त रिसर्च इंस्टिट्यूट इंटेक कानपुर चैप्टर इंडियन काउंसलिंग ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च एन ए ए जी एस एवं वीएसएसडी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त प्रांतों के योगदान के संदर्भ में भारत के महान संघर्ष में 160 साल बाद दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 व 27 अगस्त को वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज में किया जा रहा है। संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों संस्थानों के विद्वत जन तथा शोधार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सत्यदेव पचैरी करेंगे। समापन कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में चारु मांगलिक नेे दी। प्रेसवार्ता में अनिल कुमार मिश्रा, चारु मांगलिक, बी. कुमार आदि लोग मौजूद रहे।