Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रकाश पर्व के आयोजन में संगत ने लगाए सतनाम वाहेगुरु के जयकारे

प्रकाश पर्व के आयोजन में संगत ने लगाए सतनाम वाहेगुरु के जयकारे

रायबरेली: पवन कुमार गुप्ता। ऊर्जा विहार पूजा समिति एवं श्री गुरु गोबिंद सिक्ख स्टडी सर्किल रायबरेली के सौजन्य से एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित शगुन हॉल में गुरु नानक देव के पावन प्रकाश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री सुखमणि साहिब का पाठ व कीर्तन आयोजित किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने गुरु ग्रंथ साहिब को सिर मत्थे लगाकर पाठ के लिए दरबार में स्थापित किया और कीर्तन मंडली सहित पाठी साहब को शॉल ओढ़ाकर सभी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत संगत ने लंगर प्रसाद पाया। इसके बाद महामना मालवीय समिति के सौजन्य से आसपास के ग्रामीणों को श्री छाबड़ा व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा द्वारा कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख डॉ. अनिल कुमार डैंग, महानिरीक्षक सीआईएसएफ श्री राजनाथ, एनटीपीसी ऊंचाहार के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) चन्द्रशेखर मधुकर बुरलावर, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मण्डल, पूजा समिति के उपाध्यक्ष सत्यवान गुप्ता, मुख्य सचिव अनुराग गौराहा सहित यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।