Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लखनऊ से आई टीम ने सफाई कर्मचारियों को दिये सेफ्टी टैंक की सफाई के टिप्स

लखनऊ से आई टीम ने सफाई कर्मचारियों को दिये सेफ्टी टैंक की सफाई के टिप्स

शिकोहाबाद। सीवर लाइन और सैफ्टी टैंक की सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को लखनऊ से आई टीम ने बचाव के टिप्श दिये। टीम ने कर्मचारियों को बताया कि किस तरह आप सफाई करें, जिससे आपको किसी प्रकार का जोखिम न उठाना पड़े। टीम ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया। इससे सफाई कार्य के दौरान होने वाली घटनाओं को रोका जा सकता है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी टैंक की सफाई करते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए। सफाई करते समय क्या उपाय किये जाएं, जिससे कम से कम जोखिम उठाना पड़े। इसके लिए टीम ने पालिका परिसर में एक सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पालिका के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। लखनऊ से आई टीम के सदस्यों ने कर्मचारियों को जरूरी बातें बताईं। इस दौरान उन्हें सफाई कार्य करते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और कौन से उपाय करने चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर टीम इन बिंदुओं का ध्यान रखेगी।