Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की अशंका

हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की अशंका

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना ब्यूरो। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अमौली स्थित हवलदार के ट्यूबवेल के बगल में एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ चौकीदार छिद्दू की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है महिला नीली साड़ी व लाल ब्लाउज पहने है ग्रामीणों ने बताया कि महिला दो-तीन दिन से गांव में टहल रही थी रात्रि करीब 9 बजे गांव वालों ने उसे समोसे खाते देखा था सुबह उसका शव ट्यूबवेल के बगल में पड़ा पाया गया ग्रामीणों ने अशंका व्यक्त की है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है महिला के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं।