Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बौद्ध उपासक संघ ने डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर निकाली श्रद्वांजली यात्रा

बौद्ध उपासक संघ ने डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर निकाली श्रद्वांजली यात्रा

फिरोजाबाद। भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के 67 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बौद्ध उपासक संघ के तत्वावधान में नगर के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के द्वारा श्रद्धांजलि यात्रा प्रज्ञा ज्योति बुद्ध विहार पुरुषोत्तम नगर देव नगर से निकाली गई। यात्रा बुद्ध विहार पुरुषोत्तम नगर से प्रारंभ होकर मोहल्ला जगजीवनराम नगर, भीम नगर, हिमायूंपुर, रहना, टापा कला, मोहल्ला खेड़ा, नगला करन सिंह, नगला मिर्जा बड़ा सैलई, भीकनपुर, प्रताप नगर, भीम वाटिका प्रेम नगर रसूलपुर होती हुई डॉ आंबेडकर पार्क मोहल्ला रसूलपुर पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में परिवर्तित हुई। पूज्य भिक्षु आनंद बोधी द्वारा त्रिशरण पंचशील प्रदान किया तथा त्रिरत्न वंदना की गई। यात्रा में गजेंद्र सिंह बौद्ध एडवोकेट, डॉ बृजेश, स्वाति गौतम, शालिनी गौतम, काजल गौतम, संदीप सिंह, रामवीर सिंह बौद्ध, सालिक सिंह बौद्ध, जबरन सिंह बौद्ध, किताब सिंह बौद्ध, प्रदीप कुमार गौतम, दारा सिंह बौद्ध, महेश चंद्र बौद्ध, विकास कुमार, आनंद कुमार, वेद प्रकाश गौतम, धीरेंद्र सुमन, केडी जाटव गुलाब सिंह, वीरेंद्र सुमन, नरेंद्र पाल सिंह लल्लू आदि कार्यकर्ता ने बाइकों पर सवार होकर पंचशील ध्वज के साथ डॉ बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।