Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सोनू ने दिखाया अपना नवाचार मॉडल

राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सोनू ने दिखाया अपना नवाचार मॉडल

फिरोजाबाद, संवाददाता। भारत सरकार की इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना एवं जिला नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के निर्देशन एवं शिक्षक सूर्य कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जनपद के पी डी जैन इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद के सोनू का राज्य स्तर पर चयन हुआ था। सोनू ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक सूर्य कुमार वर्मा के साथ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में आठ को लखनऊ पब्लिक कालेजियेट्स रुचि खण्ड-1 शारदानगर बंगला बाजार रोड, लखनऊ में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन निर्णायक मण्डल के समक्ष किया। उनके छिपकली पकड़ने वाले मॉडल की सराहना निर्णायक मंडल एवं अन्य अतिथियों द्वारा की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश शर्मा, जिला नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने नवाचारी छात्र सोनू को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के लिए अग्रिम बधाइयां प्रदान कीं।