Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। शनिवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत शेखूपुर राजमल टूंडला में ग्राम सभा की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने गई राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम पर दबंगों द्वारा पथराव एवं फायरिंग की गई। जिनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग प्रशासन से की है। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत शेखूपुर राजमल में ग्राम सभा की जमीन गाटा संख्या 1206 पोखर, गाटा संख्या 1197 चकरोड, गाटा संख्या 1148 पोखर, गाटा संख्या 1284 खाद के गद्दे आदि भूमि पर नामित लोगों द्वारा अवैध कब्जा दबंगई के बल पर कर लिया गया हैं। जिसकी शिकायत पूर्व में मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से की गई थी। जिसके चलते शुक्रवार को तहसीलदार टूंडला, कानून गों, लेखपाल, पुलिस फोर्स को लेकर अवैध कब्जा हटाने गए थे। इसी दौरान अवैध कब्जा करने वाले दबंगों द्वारा राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस फोर्स पर पथराव एवं फायरिंग करके हमला बोल दिया गया। जिसके चलते पुलिस प्रशासन मौके से चला आया। परंतु दबंगई से बल पूर्वक ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले एवं पुलिस प्रशासन की टीम पर हमला करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर पंचायतों में ग्राम सभा की जमीनों पर दबंगों द्वारा खुलेआम अवैध कब्जे कर लिए गए हैं जिनको हटवाने में पुलिस प्रशासन भी गंभीर नहीं रहता है और अवैध कब्जा धारी सत्ताधारी नेताओं की आड़ में अपनी मनमानी करते रहते हैं तथा प्रधानों को अपमानित करने का भी काम करते हैं। जिसे अब संगठन द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन प्रधान संगठन द्वारा किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में जिला संगठन मंत्री अनिल कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, सत्यदेव यादव, जयपाल सिंह, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजपाल सिंह, सोनू यादव, सुनील कुमार यादव सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।