Monday, July 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान के प्रति किया छात्र छात्राओं को किया जागरूक

मतदान के प्रति किया छात्र छात्राओं को किया जागरूक

मथुराः जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत स्वीप इएलसी का सक्रिय प्रदर्शन कार्यक्रम श्री जी बाबा एजूकेशनल ग्रुप में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 18 वर्ष के आयु को प्राप्त छात्र छात्राओं को फार्म 6 उपलब्ध कराते हुए मतदाता बनने और मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अखिलेश यादव, जिला मास्टर ट्रेनर ने लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। डा. मनीष दयाल, डीएलएमटी स्वीप मीडिया प्रभारी ने भारत निर्वाचन आयोग के फ्लैगशिप कार्यक्रम स्वीप और मतदाता साक्षरता क्लब के कार्य के विषय में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को अवगत कराया। डॉ. दीनदयाल ने एसएलएमटी ने ईवीएम और वीवीपीएटी के बारे में जानकारी प्रदान करी। श्री जी बाबा संस्थान के छात्र छात्राओं ने बृज भाषा में लिखित मतदाता जागरूकता आधारित बहुत सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। राजकीय महाविद्यालय मांट की टीम ने बहुत सुंदर नुक्कड नाटक की जागरूकता पर प्रस्तुति दी। छात्रों ने चुनाव प्रक्रिया पर अपने विचार रखे। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण, छूटे हुए एवं नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने, मतदान प्रतिशत में वृद्धि, महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में वृद्धि, चुनाव पाठशाला, मतदाता जागरूकता आदि विषयों पर युवाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर एजूकेशनल ग्रुप के विभिन्न वर्गों के शिक्षक गण तथा सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सहज व सफल बनाने में मनोज कुमार वार्ष्णेय, तहसीलदार, छाता तथा रजिस्ट्रार कानूनगो याकूब आलम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समन्वयन व संचालन राजेश कुमार झा, विधानसभा समन्वयक द्वारा किया गया।