Monday, July 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा मॉडल शाप के निर्माण के सम्बन्ध में बैठक कर दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा मॉडल शाप के निर्माण के सम्बन्ध में बैठक कर दिये निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन 75 अन्नपूर्णा मॉडल शाप के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निर्माणाधीन 75 अन्नपूर्णा मॉडल शाप के निर्माण के संबंध में निर्देश दिए कि विकास खंड सरसौल की ग्राम पंचायत हाथीपुर एवं विकास खंड बिल्हौर की ग्राम पंचायत हसौली काजीगंज में निर्माणाधीन अन्नपूर्णा मॉडल शाप में निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने के कारण संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि खंड विकास अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर सुचारू रूप से निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कराएं।
विकास खंड बिधनू की ग्राम पंचायत फत्तेपुर में अन्नपूर्णा मॉडल शाप के निर्माण हेतु विवादित जगह आवंटित करने के कारण अपर जिलाधिकारी, आपूर्ति को निर्देश दिए गए कि संबंधित लेखपाल को कारण बताओ नोटिश निर्गत किया जाए।
परियोजना निदेशक, डीआरडीए यह सुनिश्चित करें कि समस्त विकास खंडों निर्माणाधीन अन्नपूर्णा मॉडल शाप को प्रदर्शित करने हेतु यूनीफार्म साइन बोर्ड एवं ब्रांडिंग का निर्धारण कर समस्त खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से लगवाए जाएं। विकास खंड चौबेपुर में निर्माणाधीन अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों की प्रगति धीमी पाए जाने के कारण खंड विकास अधिकारी, चौबेपुर को निर्देशित किया गया कि सभी मॉडल शॉप का निरीक्षण करने के साथ अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
सभी खंड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अन्नपूर्णा मॉडल शाप में यूनीफार्म ग्लो साइन बोर्ड, कलर पैनल एवं टाइल इत्यादि लगाकर दुकान को आकर्षित बनाया जाए तथा निर्माणाधीन समस्त 75 शॉप का निर्माण कार्य 26 जनवरी, 2024 तक पूर्ण किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, आपूर्ति अजीत कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार समेत समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।