Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की है गाइडलाइन

बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की है गाइडलाइन

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में नव वर्ष के अवसर पर श्रृद्धालुओं की अपार भीड़ आएगी, जिसके दृष्टिगत मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं। जिन्हें संज्ञान में रखने पर श्रद्धालु कई तरह की अनचाही मुशीबतों से बच सकते हैं। पुलिस प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि दर्शनार्थीगण मंदिर प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बनाये गये रूट चार्ट एवं नियमों का पालन करें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार की जा रही एनाउंसमेंट, सूचना को ध्यान पूर्वक सुनें एवं उसका पालन करें। भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों को मंदिर परिसर में न लाएं। मन्दिर आते समय श्रृद्धालु किसी भी प्रकार का कीमती सामान, आभूषण अपने साथ न लाए। सभी श्रद्धालु कृपया मंदिर में प्रवेश, निकास हेतु निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करे तथा एकल मार्गीय व्यवस्था अनुसार दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान करे, जिससे पीछे से आने वाले अन्य दर्शनार्थियों को दर्शन का पर्याप्त लाभ मिल सके। मंदिर परिसर के पास जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है, कृपया मंदिर में जूता चप्पल पहनकर न आए। जूता चप्पल रखने की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से मंदिर से जुड़ने वाले सभी प्रवेश मार्गों जैसे विद्यापीठ चौराहा, जुगल घाट, जादौन कार पार्किंग, हरिनिकुंज चौराहा एवं गौतम पाड़ा पर बनाए नए जूता घर में की गई है। प्रवेश एवं निकास मागों की गलियां अलग अलग रास्तों में खुलने के कारण आप मंदिर चबूतरा पर अथवा नीचे गली में उतारे गये अपने जूते चप्पल को पुनः प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसलिए जूता चप्पल निर्धारित जूता घर में उतारे अथवा होटल, गाडी में उतार कर आए अथवा नंगे पांव आए। वृद्धों व बच्चों की जेब में नाम, पता व फोन नम्बर की पर्ची अवश्य लिख कर रखें ताकि किसी भी परिजन के बिछड़ने पर आपको सूचित किया जा सके।
सेल्फी के चक्कर में न पडें श्रद्धालु
किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा वस्तु की सूचना अपने पास खड़े सुरक्षा कर्मचारी अथवा पुलिस कर्मचारी को अवश्य दें। दर्शनार्थीगणों की सुविधा हेतु खोया पाया केन्द्र मंदिर कार्यालय एवं बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है। निर्बाध आवागमन हेतु रास्ते में खड़े होकर सेल्फी न खीचें एवं मार्ग अवरूद्ध न करें। व्यवस्था बनाने में आप सभी दर्शनार्थी का सहयोग सादर अपेक्षित है। व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। दर्शनार्थीगण दर्शन पश्चात मंदिर परिसर एवं गलियों में अनावश्यक रूप से खड़े न हों, दर्शन पश्चात शीघ्र अपने गंतव्य को प्रस्थान करें जिससे अन्य दर्शनार्थीयो को दर्शन का समुचित लाभ मिल सके।