Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृंदावन गोवर्धन से होते हुए बरसाना तक पहुंची जाम की समस्या

वृंदावन गोवर्धन से होते हुए बरसाना तक पहुंची जाम की समस्या

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कभी मथुरा में उसके बाद वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ रहने लगी। इसके बाद गोवर्धन तथा बरसाना जैसी दूसरी जगहों पर भी श्रद्धालुओं की आवाका में लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी के साथ जाम की समस्या भी अब इन स्थानों पर बनने लगी है। इससे पहले गोवर्धन, बरसाना जैसे तीर्थ स्थल जाम के लिए नहीं जाने जाते थे। वीक एण्ड पर हालात बेहद खराब हो जाते हैं। रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गईं। रविवार की श्रृद्धालुओं की भीड़ को देख नए साल पर श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा सकता है। श्रीराधारानी की नगरी बरसाना में देश विदेश से दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए कई कई घण्टे जाम में फंसना अब परेशानी बन रहा है। अभी यहां पुलिस प्रशासन की ठोस व्यवस्था नजर नहीं आती है। नगर पंचायत ठेकेदारों की ही पार्किंग व्यवस्था है। नगर पंचायत के पार्किंग के ठेके के बाद भी गाडियां लगातार कस्बा के अन्दर व वीआईपी रास्ते, रंगीली महल से लेकर पुराना बस स्टैंड के रास्ते में बड़ी संख्या में गाडियां खड़ी व जाम लगाती नजर आती हैं। श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोग भी अब आए दिन लगने वाले जाम से कराहने लगे हैं। शनिवार रविवार पर हालत सबसे ज्यादा खराब होते है, जब श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने उमड़ती है तो बरसाना में राणा की प्याऊ से गोवर्धन रोड तक, बस स्टेंड से वीआईपी मार्ग तक व चिकसौली मार्ग से यादव मौहल्ला तक अक्सर जाम जैसे हालात नजर आते हैं। अन्य दिनों में तो जाम लगना आम बात हो गयी हैं। मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या बरसाना में बढ़ जाती है। बंद होने तक जाम का दवाब इन मार्गों पर बना रहता है।