Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

2017.08.26. 03 ssp news gtpघाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। आगामी ईद-उल-अजहा पर्व को शांति सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के लिए स्थानी कोतवाली में तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में शांति पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अंजुमन मिल्लत ए इस्लामिया कमेटी के सदस्य बदलू कुरैशी ने कस्बे में पेयजल सप्लाई सफाई व कलाई का छिड़काव कराने ईदगाह में पानी का टैंकर नमाज के समय यातायात रोकने आवारा पशुओं को बाडों में बंद करवाने विद्युत सप्लाई सुचारु रखने व स्ट्रीट लाइटें दुरस्त करवाने की मांग की। तहसीलदार ने मौजूद लोगों के सवाल पर बताया कि गोवंश को छोड़कर पहले की तरह भेड़, बकरी, ऊंट, पड़वा आज की कुर्बानी कर सकते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य रुप से राम लखन शिवहरे, रामचंद्र सेठ, गया प्रसाद दुबे, मुनीमजी सचान, गुड्डू पंडित, बदलू कुरेशी, पेश इमाम मौलाना सरताज रजा, गुड्डू पठान, तनवीर मंसूरी, अजमेरी कुरैशी, शहबान कुरैशी, सलीम बादशाह, कमर अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।