Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आबकारी विभाग ने होटल, ढावों पर की छापेमारी

आबकारी विभाग ने होटल, ढावों पर की छापेमारी

शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। आबकारी विभाग ने क्रिसमस डे को ध्यान में रखते हुए रविवार को रूपसपुर से शिकोहाबाद शहर के सभी होटल और ढावों पर छापा मार कार्यवाही की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने ढावों और होटलों में अवैध रूप से शराब पीने वाले व्यक्तियों की तलाश की। लेकिन अधिकारियों को छापे के दौरान कहीं भी कोई व्यक्ति शराब पीता हुआ नहीं मिला। इसके बाद अधिकारी ढावा और होटल संचालकों को हिदायत देकर चले गए। उन्होंने कहा कि वे अपने होटल पर किसी तरीके से किसी भी व्यक्ति को मदरा का सेवन न करने दें। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर भूपेश कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक, हेड कांस्टेबल मोहम्मद पीर बख्श, हेड कांस्टेबल सुरजीत कुमार सहित अन्य कांस्टेबल मौजूद रहे।