Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाड़ा कसने से नवजात बच्ची की मौत

नाड़ा कसने से नवजात बच्ची की मौत

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित जच्चा बच्चा अस्पताल में प्रसव के बाद शिशु की मौत हो गई शनिवार सुबह ग्राम कटरी निवासी अरविंद सचान ने अपनी पत्नी गोल्डी (26) को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। डाॅक्टर जैन के अनुसार सायनोसिस से बच्ची की मौत हो गई है। घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के ना होने से अस्पताल स्टाफ नर्सो के हवाले चल रहा है। पतारा में तैनात महिला चिकित्सक नीलम सचान को तीन दिन घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र में बैठने के निर्देश हैं। वहीं कटरी से आई दाई सुशीला (60) का आरोप है कि लापरवाही के चलते नाडा गले में कटने से बच्चे की मौत हुई है। बच्चे का शरीर नीला पड़ गया था।