Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मार्ग दुर्घटना में छात्र की मौत

मार्ग दुर्घटना में छात्र की मौत

कानपुर, जन सामना संवाददाता। बिधनू थाना क्षेत्र में शनिवार अपराहन तेज रफ्तार डंपर ने टीवीएस मोपेड सवार छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धार्थ नगर निवासी रमेश मिश्रा का पुत्र हिमांशु मिश्रा बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था और शनिवार अपराहन कोचिंग से पढ़कर मोपेड द्वारा वापस घर लौट रहा था। पहाड़पुर शुक्ला पेट्रोल पंप के नजदीक पीछे से आई डंपर ने हिमांशु को मोपेड सहित रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।