Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीद के परिजन को मंत्रियों ने सौंपी अनुग्रह राशि की चेक

शहीद के परिजन को मंत्रियों ने सौंपी अनुग्रह राशि की चेक

कानपुर। ग्राम भाउपुर माधौसिंह परगना व तहसील बिल्हौर में मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम उप्र सरकार राकेश सचान, राज्य मंत्री इलेक्ट्रानिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उप्र सरकार अजीत पाल सिंह, राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उप्र सरकार प्रतिभा शुक्ला एवं विधायक विधानसभा बिल्हौर राहुल बच्चा सोनकर द्वारा जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में विगत 21 दिसम्बर को हुये आतंकी हमले में शहीद नायक करन कुमार के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से रु. 50,00,000 (पचास लाख रूपये) अनुग्रह राशि के चेक दिये गये। वहीं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा ग्राम भाउपुर माधौसिंह के बाहर शहीद के नाम पर गेट का निर्माण कराये जाने, चौबेपुर बिठूर मार्ग से ग्राम भाउपुर माधौसिंह जाने वाले सम्पर्क मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने तथा ग्राम भाउपुर माधौसिंह ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर शहीद के नाम पर पार्क का निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी कानपुर नगर सुधीर कुमार, अपरजिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव, उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लाम्बा, तहसीलदार बिल्हौर तिमराज सिंह, नायब तहसीलदार चौबेपुर, क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर उपस्थित रहे।