Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीमद् भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा 29 दिसम्बर को

श्रीमद् भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा 29 दिसम्बर को

फिरोजाबाद। श्री संकट मोचन हनुमान चरण सेवक समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन जीआर प्लाजा में किया जा रहा है। जिसकी भव्य कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। जिसमें 551 सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेंगी।
कथा व्यास आचार्य राधाशण द्विवेदी ने बताया कि श्री संकट मोचन हनुमान चरण सेवक समिति द्वारा 29 दिसम्बर से लेकर एक जनवरी तक श्रीमद्भावगत कथा का आयोजन जीआर प्लाजा में किया जायेगा। जिसकी भव्य मंगल कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली जायेगी जो कि राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, गांधी पार्क चौराहा होते हुए स्टेशन रोड होते हुए जीआर प्लाजा में पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में लगभग 551 सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेगी। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। वार्ता के दौरान मेघेन्द्र सिंह चौहान उर्फ पिंकी, पूनम चौहान, प्रशांत माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।