Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैथिल ब्राह्मणों को सवर्णों की सूची में शामिल किए जाने की मांग

मैथिल ब्राह्मणों को सवर्णों की सूची में शामिल किए जाने की मांग

मथुरा: जन सामना संवाददाता। सर्वाेदय ब्राह्मण विकास सस्थान मथुरा द्वारा जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम अशोक कुमार यादव को जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम ज्ञापन दिया गया और मांग की गयी कि मिथिलांचल (बिहार प्रांत) के प्रवासी मैथिल ब्राह्मणों को सवर्णों की सूची में शामिल किया जाये। कहा गया कि मैथिल ब्राह्मण, सदियों से ब्रज क्षेत्र मथुरा आगरा अलीगढ़ व आस पास के नगरों में आकर बसे हैं। सरकार की सामाजिक समावेशी न्याय के आधार पर सवर्णों को 10 प्रतिशत का आरक्षण अनुमन्य है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णाे को सुनिश्चित सीमा के भीतर पाए जाने वालों का ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। मैथिल ब्राह्मण सवर्णों की श्रेणी में उपलब्ध आरक्षण 10 प्रतिशत ईडब्लूएस की सुविधा से वंचित चले आ रहे हैं। सर्वाेदय ब्राह्मण विकास संस्थान मथुरा के अध्यक्ष/ सचिव पंडित श्री नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा जिलाधिकारी महोदय मथुरा के माध्यम से ओगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम ज्ञापन दिया गया और कहा कि ब्रज क्षेत्र में मथुरा आगरा अलीगढ़ आज मंडलों के अंतर्गत संबंधित जिला तहसील में मैथिल ब्राह्मणों को सवर्णाे की सूची में अंकित करने के निर्देश दिए जाएं जिससे कि मैथिल ब्राह्मणों को सवर्णों का आरक्षण ईडब्ल्यूएस लाभ प्राप्त हो सके । इस मौके पर जय प्रकाश शर्मा, मैथिल, इं. दिनेश चंद शर्मा, विनय कांत मिश्र, राकेश शर्मा, बृज बिहारी शर्मा, इं. किशोर शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।