Thursday, July 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छाता के बस स्टैंड पर हुआ अतिक्रमण

छाता के बस स्टैंड पर हुआ अतिक्रमण

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। सरकार के द्वारा शहर एवं कस्बों में अवैध रूप से सरकारी जमीन एवं सड़कों से जल्द अतिक्रमण को हटाए जाने लेकर सख्त रूख है। विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी जमीन को खाली किए जाने को कहा गया है सख्त निर्देश के बावजूद भी छाता कस्बे में सब्जी विक्रेताओं को कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा सड़क से हटाया जा चुका है तो सब्जी व्यापारियों ने छाता के सरकारी बस स्टैंड में अवैध रूप से कब्जा कर लिया और परिवहन विभाग अपनी ही संपत्ति की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है।
छाता के बस स्टैंड की बहुत बुरी हालत है स्थिति यह है कि अतिक्रमणकारी गलत तरीके से कब्जा कर सब्जी मंडी चलाकर व्यापार कर रहे हैं, जबकि जिम्मेदार रोड़वेज एआरएम मथुरा, उपजिलाधिकारी छाता नगर पंचायत, छाता के अफसर चेयरमैन आंखें बंद किए हुए हैं। इसी वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और अपनी मनमानी कर हैं। सब्जी खरीदने वाले लोग अपनी बाइक को यहां खड़ा कर देते हैं, तो प्रतिदिन यहां बाइक चोरी की घटना भी सामने आती हैं कई लोगों की यहां से बाइक भी चोरी हो चुकी है। तब छाता कस्बे में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं के बारे में नगर पंचायत प्रतिनिधि फाल्गुन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बार बार इन लोगों को सरकारी जमीनों को मुक्त करने की चेतावनी दी गई है, उसके बावजूद भी यह लोग सरकारी जमीनों से कब्जा को नहीं हटा रहे हैं।