Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृष्ण कन्हैया के धाम से रामलला को पहुंचेगा लड्डू का भोग

कृष्ण कन्हैया के धाम से रामलला को पहुंचेगा लड्डू का भोग

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । राम लला के आगमन की उत्सुकता में कान्ही की नगरी उल्लासित है। चिर प्रतीक्षित दिवस पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छठा अद्भुद और निराली हो एवं सज्जा करते समय यह प्रयास किया जायेगा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की झलक दिखायी दे इस तरह के प्रयासों को मूर्तिरूप दिया जा रहा है। श्रीरामलला के भोग के लिए लड्डू गोपाल की जन्मभूमि से दिव्य लड्डुओं का भोग श्री अयोध्या धाम जायेगा। लड्डूओं के निर्माण में विशिष्ट मेवा, केसर एवं ऋतु के अनुकूल सामग्री का प्रयोग किया जायेगा। लड्डू भोग मकर संक्रान्ति को श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सुसज्जित वाहन में श्री अयोध्या धाम जायेंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर विराजमान भगवान श्रीकेशवदेव जी महाराज इस ऐतिहासिक दिवस पर श्रीराम रूप धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। ब्रज के कारीगर इस अद्भुत श्रंगार के निर्माण में लगे हुऐ हैं। प्रथमवार भागवत भवन में विराजित ठाकुरजी श्रीराधा श्रीकृष्ण युगल सरकार की छवि में होंगे सियाराम के दर्शन । अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर जन्मभूमि पर श्रीरामचरित मानस का नवान्ह पारायण पाठ का आयोजन किया जायेगा जो 14 जनवरी को प्रारम्भ होकर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस (22 जनवरी) की बेला में पूर्ण होगा। इस दिव्य महोत्सव में प्रातः 9 बजे से खीर, हलुआ, पूड़ी प्रसाद वितरण के साथ हो जायेगा और यह प्रसादी-भण्डारा ठाकुरजी के शयन दर्शन तक भक्तों को अनवरत रूप से प्राप्त होगा।
ये होंगे कार्यक्रम
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा के अनुसार दोपहर दो बजे से दिव्य भजन गायन का आयोजन जन्मभूमि के पवित्र लीला मंच पर होगा। ब्रज के सुप्रसिद्ध भजन-गायक जगदीश बृजवासी विशेष रूप भगवान श्री राम के मंगल गीत का गायन करेंगे। 16 जनवरी से 23 जनवरी तक संपूर्ण जन्म स्थान परिसर में रामधुन का प्रसारण होगा। सायं काल पांच बजे से संपूर्ण मंदिर परिसर में विशाल दीपदान का आयोजन किया जायेगा। दीपदान को भव्य और दिव्य बनाने के लिए जन्मस्थान लीला मंच प्रांगण श्रीकेशवदेवजी मंदिर श्री गिरिराज जी मंदिर प्रांगण में भव्य रंगोली बनाई जायेंगी एवं रंगोली के मध्य अद्भुत दीपदान का कार्यक्रम होगा। श्रद्धालु श्रीअयोध्या धाम में आयोजित होने वाले दिव्य अलौकिक एवं ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दर्शन जन्मभूमि पर बड़ी स्क्रीन पर कर सकेंगे।