Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र आलाधिकारियों ने की बैठक

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र आलाधिकारियों ने की बैठक

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को मथुरा में युपी, राजस्थान, हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों के अधिकारियों की बैठक मथुरा में हुई। गोवर्धन के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस स्थित सभागार में आयोजित हुई बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, अपर पुलिस महानिदेशक भरतपुर, पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा, पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़, पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा, पुलिस अधीक्षक भरतपुर, पुलिस अधीक्षक डींग, पुलिस अधीक्षक पलवल, पुलिस अधीक्षक नूंह व अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट, बॉर्डर के जनपदों के अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल बैठाना रहा। जिससे अपराधियों और अपराध को रोका जा सके। सभी अधिकारियों ने अपने अपने स्टेट के जनपदों के बारे में जानकारी शेयर करते हुए अपराध को रोकने और अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाने पर चर्चा की। इस बैठक में एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ, राजस्थान भरतपुर एडीजी जोन, हरियाणा पलवल रेंज के आईजी समेत मथुरा जिले के सीमावर्ती जनपदों के पुलिस कप्तान शामिल हुए। इस बैठक में एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों से आपस में यूपी पुलिस से समन्वय बनाकर काम करने की बात कही। इसके साथ ही 2024 के लोक सभा चुनाव में शातिर अपराधियों के खिलाफ समय रहते सख्त कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा हुई।
‘‘मथुरा के गोवर्धन में अंतर्राज्यीय हरियाणा राजस्थान और यूपी के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई है। बैठक में तीनो राज्यों की पुलिस सीमांत क्षेत्र में आपसी समन्वय के साथ काम करेंगी, इस पर चर्चा हुई है। लोक सभा चुनाव से पहले अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई और साइबर अपराध रोकने कर भी चर्चा हुई है।’’
-अनुपम कुलश्रेष्ठ, एडीजी आगरा।