Thursday, July 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांवों में भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, सरकार की नई पहल

गांवों में भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, सरकार की नई पहल

मथुरा। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत शहर से गांव तक तीसरी आंख का पहरा बैठाया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में शासनादेश जारी किया जा चुका है। चुनावों से पहले इस प्रक्रिया को तेज किया गया है। इसी को लेकर एसपी सिटी ने थाना फरह परिसर में ग्राम प्रधानों, नगर पंचायत प्रतिनिधियों और गांवों के संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद किया और इस योजना के महत्व को साझा किया। फरह क्षेत्र के प्रधानों, वार्ड सदस्यों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गांवों और वार्डों में कैमरा लगवाने एवं शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में वार्ता कर सुझावों का आदान प्रदान किया गया। बैठक के बाद एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि परिचयात्मक मीटिंग थी। सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सभी चेयरमैन, गांवों के संभ्रांत व्यक्तियों और ग्राम प्रधानों, सीओ, एसएचओ मीटिंग में मौजूद थे। सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि सीसीटीवी कैमरा जितना संभव हो ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाएं। इसके लिए प्रधानों को बताया गया है कि इसके लिए शासनादेश भी है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था की गई है। प्रधानों ने भी आश्वस्त किया कि आगे भी इस दिशा में काम हुआ है आगे भी वह प्रयास करेंगे। शत प्रतिशत गांवों और गांवों को जोड़ने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस के साथ मिल कर ग्राम प्रधान और नगर पंचायत के प्रतिनिधि इस काम को अंजाम देंगे।