Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का वितरण किया

मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का वितरण किया

फिरोजाबाद। मकर संक्रांति पर्व को लेकर मुस्लिम समाज की ओर से सेंट्रल चौराहे पर ढ़ाई कुंतल खिचड़ी वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख समाजसेवी एवं करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खॉ ने हिंदू, मुस्लिम, सिख इसाई के धर्म गुरुओं और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर खिचड़ी वितरित की। हिकमत उल्ला खान ने कहा कि सभी धर्म के लोगों ने खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। आगे भी इस तरह के आयोजनों को मुझे करने का अवसर मिलता रहे इसके लिए मैं यहां पर आए सभी लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री, गुरुद्वारा हेड करनैल सिंह, हाजी बॉबी सिद्दीकी, शहजाद खान (एफएच), रवीन्द्र लाल तिवारी, कौशल किशोर उपाध्याय, शुभम राजपूत, देशदीपक यादव, जकीउल्लाह खान एड, हनीफ खाकसर, शारिक खान, अरुण जैन, प्रदीप जैन, कौशल किशोर उपाध्याय, सुनील अग्रवाल, विजय भामानी, मौजम परवेज, वसीम शेख सद्दाम वारसी, शाहनवाज शानू, आमिर बाबा आदि मौजूद रहे।