Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मौके पर दिया जा रहा योजनाओं का लाभः अभिलाष कौशल

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मौके पर दिया जा रहा योजनाओं का लाभः अभिलाष कौशल

ऊंचाहार, रायबरेली। विकसित भारत संकल्प यात्रा से यह सुनिश्चित हो रहा है कि सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचे। यह जनसंवाद कार्यक्रम योजनाओं का लाभ देने के लिए सशक्त माध्यम बन कर उभर रही है। यह विचार बुधवार को क्षेत्र के नेवादा और कमोली गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लोग नल से जल कनेक्शन, शौचालय, निरूशुल्क इलाज, मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वामित्व योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है। ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, परिवार पहचान पत्र, वृद्धा पेंशन और विकलांग पेंशन समेत अन्य लाभ के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। भाजपा नेता ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि आज अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है और जहां-जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है, वहां पर लोगों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मंडल महामंत्री अरविंद शर्मा, मंडल मंत्री विनीत कौशल, मोहित श्रीवास्तव, कौशलेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह प्रधान सहित ब्लॉक कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग सहित समस्त विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।