Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वित्तीय अनियमितता मामले में डीएम से हस्तक्षेप की मांग

वित्तीय अनियमितता मामले में डीएम से हस्तक्षेप की मांग

ऊंचाहार, रायबरेली। वित्तीय अनियमितता की जांच के दौरान लेखाकार की पुनः तैनाती पर सवाल खड़ा करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार रहे अभिलाष कौशल ने डीएम के हस्तक्षेप की मांग की है । उन्होंने गुपचुप तरीके से अभिलेखों में विगत दिवस में टेंडर जारी करके कार्य आवंटन का प्रयास भी किए जाने का आरोप लगाया है ।
डीएम को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि ब्लाक प्रमुख द्वारा पूर्व में की गई धांधली की जांच प्रमुख सचिव के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जीएसटी का गलत भुगतान किए जाने की पुष्टि राज्य कर उपायुक्त कर चुके हैं । जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया लंबित है । इस दौरान इसी माह लेखाकार की पुनः तैनाती ऊंचाहार ब्लाक में की गई है । जिस पर पूर्व में भ्रष्टाचार के आरोप भी है। यही नहीं पत्र में यहां तक कहा गया है कि ब्लाक के अभिलेखों में पूर्व में कुछ स्थान रिक्त छोड़ा गया था। जिसमें अब पिछली तिथियों में टेंडर चढ़ाकर मनमाने ढंग से कार्य आवंटन का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने डीएम से कहा है कि मामले में जांच से पहले ब्लाक के अभिलेखों को जब्त किया जाए। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा है कि पूर्व में ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो चुका है, पूरा मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। इस दौरान लगातार सरकारी धन के आहरण का प्रयास किया जा रहा है। जिसे राज्य हित में रोकना आवश्यक है ।