Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएचसी परिसर में मिली गंदगी, केंद्र अधीक्षक ने लगाई फटकार!

सीएचसी परिसर में मिली गंदगी, केंद्र अधीक्षक ने लगाई फटकार!

महराजगंज, रायबरेली। सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ने महराजगंज सीएचसी का निरीक्षण कर समस्त कर्मियो को सही से कार्य करने के निर्देश दिए और लापरवाही पर कठोर कार्यवाही करने चेतावनी दी। वहीं सफाईकर्मी को नाली के पास गंदगी दिखाते हुए दो दिन के अंदर सब कुछ चाकचौबंद करने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर लापरवाही क्षम्य नही होगी। वहीं मरीजों के बेड पर चादर सही से न बिछी होने के मामले में वार्ड बॉय का वेतन तक रोंकने का निर्देश दे दिया। -JS Repoerter.