Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेठ एमआर जयपुरिया में मनाई गई बसंत पंचमी

सेठ एमआर जयपुरिया में मनाई गई बसंत पंचमी

शिकोहाबाद। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती का पूजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्..तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार सरस्वती देवी कला, बुद्धि और ज्ञान के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है। इस पर्व को बच्चे ही नहीं, बल्कि स्कूलों, दफ्तरों, संगीत और साहित्य की साधना करने वाले साधक भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। माना जाता है इस दिन वीणावादिनी हंस पर विराजमान माता सरस्वती मनुष्य के जीवन में छाई अज्ञानता को मिटाकर उन्हें ज्ञान और बुद्धि का उपहार देकर उनका कल्याण करती है। इस मौके पर शिक्षकों समेत सभी बच्चों ने मां सरस्वती के सामने पुष्प अर्पित कर उनकी वंदना की।