Friday, July 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीओ ने भाकियू अराजनैतिक गुट को आश्वासन देकर खुलवाया चक्का जाम

सीओ ने भाकियू अराजनैतिक गुट को आश्वासन देकर खुलवाया चक्का जाम

बिंदकी/फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट ने अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर में बैठक किया। इसके बाद तहसील के सामने बांदा-कानपुर मार्ग में बैठकर चक्का जाम कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों को समझाते हुए आश्वासन देकर चक्का जाम को खुलवाया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। गुरुवार को नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट की बैठक हुई। बैठक में पूर्व में दी गई समस्याओं को हल न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई और कहा गया कि पुलिस और प्रशासन के लोग केवल आश्वासन देते रहते हैं, समस्याओ को निस्तारित नहीं किया जाता। बैठक के उपरांत यूनियन के लोग तहसील गेट के सामने सबसे व्यस्ततम प्रमुख मार्ग बाँदा- कानपुर मार्ग के बीचोबीच बैठकर चक्का को जाम करके आवागमन को बाधित कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने यूनियन के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगो को शीघ्र ही निस्तारित करवाया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद लगभग 20 मिनट के मार्ग को अवरोधित करने के पश्चात जाम को खोला गया। बता दें कि यूनियन के लोगों की मांग थी कि हरदौलपुर रेलवे क्रॉसिंग का गेट बनवाया जाए ताकि आवागमन शुरू हो सके, मौहार गांव में पराग डेरी के बगल के रास्ते में कटीले तार हटाने की मांग की गई। वहीं यूनियन की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष राजकुमारी के ग्राम जाफराबाद स्थित घर के ऊपर से गई एचटी लाइन के तार को तत्काल हटाने की भी मांग की गई थी और कई गांव में पड़ी ग्राम समाज की जमीनों व आबादी की जमीन में पात्र लोगों को देने की मांग की गई। साथ ही मलवा विकासखंड क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई तथा जाफराबाद गांव से शाहपुर गांव का संपर्क मार्ग बनवाने की भी मांग की गई। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह, उपाध्यक्ष रज्जन सिंह, जिला प्रचार मंत्री धर्मपाल सिंह, मलवा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, खजुहा ब्लाक का अध्यक्ष अंगद सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।