Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीआईएसएफ के जवानों को पूर्व आई पी एस ने तनाव कम करने के दिये टिप्स

सीआईएसएफ के जवानों को पूर्व आई पी एस ने तनाव कम करने के दिये टिप्स

मथुरा: संवाददाता। रिफाइनरी टाउन शिप स्थित कम्युनिटी हॉल में पूर्व आईपीएस अधिकारी शैलजा कांत मिश्रा ने सीआईएसएफ के जवानों और उनके परिवार के बीच पहुंचे जहां उप कमांडेंट अभिषेक साहू के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवानों ने पूर्व सेवानिवृत्ति आईपीएस अधिकारी शैलजाकांत मिश्रा को गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत शैलजा कांत मिश्रा ने सीआईएसएफ जवानों से संवाद करते हुए विभिन्न प्रकार के तनाव को दूर करने के लिए सकारात्मक सुझाव दिए। देश की आजादी के लिए कम उम्र में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारी वीरों की याद दिलाते हुए उनके सपनों का भारत बनाने को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए वर्दी भाग्यशालियों को ही मिलती है जो देवताओं के समान है। जवानों को अपनी ड्यूटी के साथ परिवार को भी समय देने और अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया तथा तनाव मुक्त करने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बताते चलें कि वर्तमान में शैलजाकांत मिश्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष हैं। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक गिरीश कुमार, निरीक्षक शैलेंद्र सिंह बिष्ट महिला निरीक्षक कुमारी किरण, महिला निरीक्षक मोनिका एवं अन्य बल सदस्य तथा उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।