Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के सजीव प्रसारण का आयोजन में उद्यमियों ने भी किया प्रतिभाग

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के सजीव प्रसारण का आयोजन में उद्यमियों ने भी किया प्रतिभाग

रायबरेली। आज ग्राउण्ड ब्रेकिग सेरेमनी/4.0 का आयोजन का लखनऊ में प्रधानमंत्री द्वारा शुभारम्भ किया गया, जिसका जनपद एवं समस्त विधानसभाओं में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम का जनपद स्तर पर अलंकृता रिसार्ट, निकट सेन्ट पीटर्स, स्कूल, रायबरेली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी के साथ-साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्यमीगणों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा प्रेस सम्बोधन में बताया गया कि जनपद-रायबरेली में कुल 109 एम०ओ०यू० आज शिलन्यास हेतु तैयार है, जिसमें निवेश धनराशि रूपया 1128.00 करोड़ है। उद्यमियों/ निवेशकों की उद्यम स्थापना से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण जिला उद्योग बन्धु की बैठक में प्राथमिकता के स्तर पर निस्तारित कराया जाता है, जिससे जनपद-रायबरेली में अधिक से अधिक निवेशक द्वारा अपना उद्यम स्थापित किया जा सकें।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने अपने सम्बोधन में बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में इकाईयों को स्थापित कर रोजगार प्रदान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में जनपद-रायबरेली के उद्यमियों का विशेष योगदान है। सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है, जिसका सभी उद्यमीगण अधिकाधिक उपयोग करें एवं जनपद तथा प्रदेश को औद्योगिक ऊचाईयों पर ले जाने का काम करें।
उपायुक्त उद्योग द्वारा स्वागत सम्बोधन में बताया गया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से लगभग 37 विभागों द्वारा 454 सेवाएँ प्रदान की जा रही है। यदि किसी उद्यमी को अनापत्ति प्रमाण-पत्र, लाइसेन्स इत्यादि की आवश्यकता होती है तो उद्यमी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाता है तथा सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदन-पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उद्यमी को अनापत्ति प्रमाण-पत्र/लाइसेन्स इत्यादि ऑनलाइन जारी किया जाता है ताकि जनपद में अधिक से अधिक उद्यम स्थापित हो सकें।
जनपद स्तर पर अलंकृता रिसार्ट, रायबरेली में एवं कुछ निवेशकों द्वारा जनपद के विभिन्न विधानसभाओं में प्रतिभाग किया गया। निवेशकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का स्टाल भी लगाया गया, जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि के साथ-साथ जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में बुद्धीलाल पासी, अमरेश कुमार मौर्या, अर्पित सिघल-अध्यक्ष आई०आई०ए०, सुरेश गुप्ता-प्रदेश सचिव, लघु उद्योग भारती, अतुल गुप्ता-प्रदेश अध्यक्ष, उ०प्र० युवा उद्योग व्यापार मण्डल आदि जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों/उद्यमीगणों की उपस्थिति में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशालय कृषि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, आईटीआई0आई0 प्रिंसिपल, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, उद्यम अभियंता, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग, अपर साख्यिकीय अधिकारी अन्य अधिकारी शामिल रहे।