Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्तदान शिविर में 60 स्वयंसेवकों ने किया ब्लड डोनेट

रक्तदान शिविर में 60 स्वयंसेवकों ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर के सेवा विभाग द्वारा संघ के द्वितीय सरसंचालक परम पूज्य श्री माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर गुरु जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में संघ कार्यालय चंद्र भवन जलेसर रोड पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 स्वयंसेवक बंधुओ ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बलवीर सिंह, चंद्रनगर महानगर के संघचालक प्रदीप जी, विभाग सह संपर्कप्रमुख डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ महेश चंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर किया। रक्तदान शिविर का आयोजन ट्रॉमा ब्लड बैंक सेवार्थ संस्थान एवं ग्लोबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह गौरव, महानगर प्रचार प्रमुख ललित मोहन सक्सेना, केशव भाग के कार्यवाह रोहित, केशव नगर कार्यवाह विनोद गुप्ता सहित दर्जनों दायित्ववान स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। इस दौरान विभाग बौद्धिक प्रमुख अमर सिंह, सह महानगर कार्यवाह रामकुमार, सह महानगर कार्यवाह अभिषेक, महानगर सेवा प्रमुख सत्यम, महानगर बौद्धिक प्रमुख कृष्ण मोहन, केशव भाग संचालक संदीप, माधव भाग कार्यवाह नानक, केशव भाग प्रचारक भानु, महानगर विद्यार्थी प्रचारक अजय, नगरों से आए नगर कार्यवाह, नगर सेवा प्रमुख व नगरों की कार्यकारिणी व स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।