Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामलला दर्शन को हाथरस से अयोध्या धाम बस सेवा शुरू

रामलला दर्शन को हाथरस से अयोध्या धाम बस सेवा शुरू

हाथरस। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के धाम अयोध्या धाम के लिए अब हाथरस से सीधी बस सेवा शुरू हो गई है और अयोध्या धाम के लिए बस सेवा का शुभारंभ आज सदर विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया है। उ.प्र सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सानिध्य में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर के अथक प्रयासों से आज हाथरस बस स्टैंड से श्री अयोध्या धाम के लिए सीधी बस सेवा का शुभारंभ सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया है और अब हाथरस से अयोध्या धाम के लिए बस सेवा का संचालन शुरू हो गया है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, गौरव आर्य पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा लोकसभा संयोजक हरीशंकर राणा, निवर्तमान जिला महामंत्री संजय सक्सेना, विशाल गुप्ता, रजत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मोहन पंडित, मूलचंद वार्ष्णेय, प्रमोद गोस्वामी, रमेशचंद्र शर्मा, सुरेंद्र कुमार चौधरी, नरेंद्र ग्रोवर, दिनेश शर्मा, विवेक गुप्ता एवं परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।