Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चार बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

चार बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। शासन के निर्देश पर, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सहायक श्रमायुक्त एम एल पाल के नेतृत्व में औरंगाबाद, गोकुल बैराज रोड, टाउनशिप तिराहा क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तो मोबीन मोटर, शान कार हाउस, एवं अजीज बक्से वाले, रमेश किराना स्टोर पर काम करते हुए 04 नाबालिग बच्चे पाए गए। जिनमें से तीन की उम्र प्रथम दृष्टया 14 साल से कम पाते हुए उन बच्चों को रेस्क्यू कर टीम ने अपने संरक्षण में लिया तथा उनकी आयु परीक्षण हेतु अग्रिम कार्रवाई की गई। सभी बाल श्रमिकों का मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से आयु परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। सेवायोजको के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अपनायी जायेगी। टीम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजेश दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एस पी पांडेय, श्रीमती नीलम अवस्थी, प्रभारी एएचटीयू कर्मवीर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र परिहार, कांस्टेबल योगेश एवं महिला कांस्टेबल प्रियंका एवं नेहा उपस्थित रही।