Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम का सरकारी विभागों पर करोड़ों बकाया

नगर निगम का सरकारी विभागों पर करोड़ों बकाया

मथुरा। सरकारी विभागों पर नगर निगम का करोड़ों बकाया है। निगम इस बकाये को वसूलने के पूरे प्रयास कर रहा है लेकिन वसूली हो नहीं पा रही है। निगम के बकायेदारों में मथुरा रिफाइनरी से लेकर जिला सचिवालय तक है। सरकारी विभागों पर विभिन्न टैक्स के रूप में नगर निगम का करीब 13 करोड रुपये बकाया चल रहा है। मंडी समिति ने तीन साल से बकाया चल रहे कर के रूप में एक करोड़ 90 लाख रुपए जमा कराए है। इससे पूर्व पुलिस विभाग ने भी एक करोड़ 16 लाख रुपए के सापेक्ष एक करोड़ 10 लाख रुपए जमा कराया है। उन पर मात्र अब छह लाख रुपये बाकी है। निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिवकुमार गौतम का कहना है कि आने वाले मार्च माह में उम्मीद है कि 13 करोड रुपए विभिन्न विभागों से प्राप्त हो जाएगा। कृषि उत्पादन मंडी समिति वृंदावन ने 32 लाख तथा मथुरा कृषि उत्पादन मंडी समिति मथुरा ने एक करोड़ 58 लाख रुपए जमा कराए हैं। इनके अलावा बहुत जल्दी ही मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण 72 लाख रुपए, आयकर विभाग सर्विस चार्ज के रूप में एक करोड़ 65 लाख रुपए, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय राजीव भवन 28 लाख रुपए, उत्तर प्रदेश रोडवेज विभाग 50 लाख रुपए जमा करने वाले है। उधर मथुरा रिफाइनरी पर भी 90 लाख रुपए बकाया चल रहा है लेकिन वह धनराशि देने में आनाकानी कर रहे हैं इसलिए उनको डिमांड नोटिस भेज दिया गया है। डीआरडीए पर 28 लाख, राजकीय संग्रहालय डेम्पियर नगर पर 74 लाख, सीएमओ विभाग पर 28.10 लाख, जिला पंचायत पर 16 लाख, जिला अस्पताल पर 63.62 लाख, वृंदावन सौ शय्या अस्पताल पर 18 लाख, आकाशवाणी केंद्र पर 36 लाख रु बकाया चल रहा है।