Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती

धूमधाम से मनाई गई संत रविदास की जयंती

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनके अनुआईयों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर अनुसरण करने का संकल्प लिया। शनिवार को संत रविदास जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान मे संत रविदास की जन्म जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन नगला करन सिंह पर विजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें समिति के महामंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष वीरेंद्र सुमन ने संत रविदास के जीवनी पर विचार व्यक्त करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने एक नारा दिया था कि मन चंगा तो कटौती में गंगा, इस दोहरी को सभी को ध्यान रखना चाहिए। विचार गोष्ठी में रविंद्र कुशवाहा, अरुण कुमार, हरेंद्र कुमार, कमल सिंह, विजय सिंह, दीपक कुमार, सोनू कुमार, ललित कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं कोटला रोड स्थित आश्रम पर महाराज मुनीशनन्द एवं साधु-संतों के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई। संदीप तिवारी ने बताया कि संत रविदास (रैदास) मध्य काल के महान संत थे। जिन्होंने जात-पात को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। संत रविदास ने जनसाधारण की भाषा का प्रयोग करते हुए अपने दोहो एवं पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल देते हुए मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। वह ऐसे समाज की कल्पना करते थे जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख दरिद्रता और भेदभाव ना हो। इस मौके पर मनोज भटेले, खजांची दिवाकर, सूरज किरन सचिदानंद, आरती देवी, दीप कुमारी, सीता देवी, सुमन, श्यामा देवी, मुकेश कुमार जाटव, संदीप कुमार जाटव, रामप्रकाश शर्मा, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।