Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » लेख/विचार » बसन्त

बसन्त

लो बसंत फिर से आया,
सज गई फूलों से हर डाली।
बह रही सुगंध लेकर हवा,
ये कूक रही कोयल काली।
धरती ओढ़ सतरंग चुनरिया,
लहराती खेतों में हरियाली।
मधु मस्त हो रहा है भंवरा,
रंग मोह में फंसी है तितली।
सज गए बौर से पेड़ यहां,
लग गई है बेर झरबैली।
महके पुष्प बेला, गेंदा,
जुगनू से रोशन रात रानी।
कामदेव ने रची कामना,
जीवन में भर गई खुशहाली।
बसंत पंचमी ऋतुराज बना,
बन गई “नाज़” भी ऋतु रानी।

डॉ० साधना शर्मा (राज्य अध्यापक पुरस्कृत) इ० प्र० अ० पूर्व मा०वि० कन्या सलोन, रायबरेली