Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साढ़े नौ करोड़ की परियोजनाओं का पीएम ने किया उद्घाटन

साढ़े नौ करोड़ की परियोजनाओं का पीएम ने किया उद्घाटन

फिरोजाबाद। रेलवे स्टेशन पर साढ़े नौ करोड़ की परियोजना का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। करोड़ों की लागत से फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और टूंडला रेलवे स्टेशनों पर ओवरब्रिज और अंडरपास बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, पूर्व वि​धायक हरिओम यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लोगों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल तरीके से साढ़े नौ करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यो का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें जहां ओवरब्रिज और अंडरपास की जरूरत है। वहां विकास कार्य कराए जा रहे हैं। अभी तक रेलवे फाटकों पर ओवर ब्रिज या अंडरपास न होने के कारण लोगों को रेल लाइन पार करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। इनके बनने के बाद रेलवे फाटकों पर होने वाली जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्..तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, महापौर कामिनी राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नानक चंद्र अग्रवाल, सुनील शर्मा, अरविंद पचौरी, सत्यवीर गुप्ता, उदय गुप्ता के अलावा उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला अमित सुदर्शन, देवेन्द्र कुमार शर्मा स्टेशन अधीक्षक फिरोजाबाद, धर्म सिंह मीणा वरिष्ठ हित निरीक्षक आदि मौजूद रहे। वहीं टूंडला में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, नगर पालिका परिषद टूंडला के चेयरमैन भंवर सिंह मौजूद रहे।