Sunday, June 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 24 फरवरी को गाजियाबाद में एवं 25 फरवरी को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता (58 वी यूपी स्टेट एनुअल जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप 2024, अंडर 20) में फिरोजाबाद के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें खिलाड़ियों ने चार मेडल हासिल कर फिरोजाबाद जनपद का नाम रोशन किया है। गाजियाबाद में वैष्णवी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक, अभिनव सिंह ने 400 मीटर बाधा दौड में रजत पदक, 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया है। वहीं लखनऊ में 10 किलोमीटर वॉक रेस में प्रशांत ने कांस्य पदक तथा ध्रुव गुर्जर ने राष्ट्रीय खेल ट्रेथलॉन में रजत प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद द्वारा सोमवार को दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष कुमुद शर्मा, चीफ कोच अभिषेक यादव, डिस्ट्रिक मेडिकल कॉलेज के अधिकारी पीकेश कुमार, रविकांत शर्मा, वर्षा रानी वर्मा, लक्ष्मी चंद्रन, नीतेश धीमान, शुभा गुप्ता, विभूति वर्मा आदि मौजूद रहे।