Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाथरस की रेल परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास

हाथरस की रेल परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास

हाथरस। कई रेल परियोजनाओं का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी सुना। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज भारतीय रेल उत्तर प्रदेश में रेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में 1,91,813 करोड रुपए की 5811 से अधिक रेल परियोजनाएं राज्य में प्रगति पर हैं और इस वर्ष के बजट में उत्तर प्रदेश को 19,575 करोड रुपए का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है और 157 स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री द्वारा आज 525 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास एवं 1500 रेलवे ओवरब्रिज व रेलवे अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। इसी क्रम में आज जनपद में भी प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे की कई परियोजनाओं की सौगात देते हुए शहर के तालाब चौराहा ओवरब्रिज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया गया। इस मौके पर यहां क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि ठा. राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया और अन्य राजनेता मौजूद थे। कार्यक्रम में सबसे पहले सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष का रेलवे अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। सांसद ने भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का बखान किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों का स्वागत भी किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सहपऊ क्षेत्र के महरारा में भी फ्लाई ओवर का उद्घााटन भी प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया। यहां पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय और सहपऊ के ब्लॉक प्रमुख रामकिशन थे। इस मौके पर लोगों ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना। यहां रेलवे के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके अलावा जहांगीरपुर पर अंडरपास और अरनिया सिकंदराऊ के अंडरपास का भी प्रधानमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया। हाथरस में तालाब चौराहा राम मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में भाजपा शहर महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, भीकम सिंह चौहान, दिनेश शर्मा, रमेश राजपूत, श्रीमती सोनिया नारंग, मनोज शर्मा, मोहित उपाध्याय, गुरदीप निरंकारी, भाजपा नेता पं. प्रशांत शर्मा आदि तमाम लोग मौजूद थे।