Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » चार माह से अधूरा पड़ा नहर पुल का निर्माण

चार माह से अधूरा पड़ा नहर पुल का निर्माण

बिंदकी, फतेहपुर। पिछले 4 महीने से नहर पुल का निर्माण अधूरा पड़ा है जिसके कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। महज 1 किलोमीटर की दूरी को 20 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद पहुंचना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी का माहौल है। इसी समस्या को लेकर भाजपा विधायक मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिया कि जल्द पुल का निर्माण करवाया जाए। बताते चलें कि खजुहा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत जोनिहा-अमौली मार्ग में शहजादीपुर गांव के सभी निचली गंग नहर का पुल निर्माणाधीन है। पिछले चार माह से नहर पुल का निर्माण पूरी तरह से बंद पड़ा है जिसको लेकर आवागमन पूरी तरह से ठप है। लोगों को नहर पुल से जोनिहा तक 1 किलोमीटर जाने के लिए कटिलिहा होकर लालपुर होते हुए बिंदकी से वापस जोनिहा 20 किलोमीटर जाना पड़ता है। इससे लोगों का समय बर्बाद हो रहा है तथा पैसे की भी बर्बादी हो रही है। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ऐ के गुप्ता, नहर विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार को बुलाया और निर्देश दिया कि इस फूल का निर्माण जल्द करवाया जाए ताकि आवागमन चालू हो सके लोगों की समस्या हल हो सके। इस मौके पर आशीष वर्मा, नरेंद्र देव मिश्रा, राजकुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।