Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरटीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं की जांच कराने की मांग

आरटीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं की जांच कराने की मांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गुरूवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में नगला भाऊ स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने एआरटीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमिताएं एवं व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में आठ सूत्री मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह को सौंपा है। जिसमें एआरटीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमिताएं को गोपनीय जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में हरिशंकर अग्रवाल, रामाशंकर दादा, आशीष अग्रवाल, पवन दीक्षित, चंचल गोयल, सुभाष यादव, आकृति सहयोगी, ममता गुप्ता, अर्जेश उपाध्याय, अनुराग सहयोगी, सौरभ अग्रवाल, नवीन उपाध्याय, रामबाबू झा आदि मौजूद रहे।