Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का आयोजन ककेऊ गांव में किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल बाबू शुक्ला ने छात्राओं को विशेष शिविर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि छात्राओं के अलग-अलग पांच समूह बनाए। प्रत्येक समूह का एक समूह लीडर बनाया जायेंगा। इस दौरान स्वीट गुप्ता, अंजली शर्मा, विजय शर्मा, अमित श्रीवास्तव, सुनील प्रताप, सुशील प्रताप, सतीश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।