Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ करेंगे निर्वहनः डीएम

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ करेंगे निर्वहनः डीएम

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने पुलिस लाइन प्रांगण में सोमवार को सभी पुलिस व प्रशासन के तैनात किए गए 16 जोनल एवं 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स, पुलिस क्षेत्राधिकारी व पुलिस कर्मियों को विस्तार से ब्रीफ किया। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि जल्द ही चुनाव आचार संहिता लगने के पश्चात् हम आप सभी विभागीय दायित्वों से मुक्त होकर सिर्फ भारत निर्वाचन आयोग के अधीन रहते हुए निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए दायित्वों के निर्वहन में यदि लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कार्यवाही होगी। इसलिए आप सभी लोग पूरी निष्ठा, मेहनत से अभी से लग जाए और अपने मतदान केन्द्रों का भलि-भांति भ्रमण कर लें। उन्होने कहा कि आप सभी लोगों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट्स के दायित्वों की बुकलेट उपलब्ध करा दी गयी है, जिसको भलि भांति अध्ययन कर लें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस व प्रशासन के सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वल्निरिवेल पॉकेट व क्रिटिकल बूथों को अगले तीन दिन मेें मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर लें और उसी के अनुरूप पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपनी रणनीती तैयार कर लें। उन्होने कहा कि पुलिस कर्मियों की स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने तक की जिम्मेदारी होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने सभी को चुनाव प्रक्रिया की सभी बारिकियों को विस्तार से समझाते हुए कहा कि आपकी एक छोटी सी गलती किस प्रकार से आपकी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खडा कर सकती है, इसलिए पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ चुनावी कार्याें को अंजाम दें। ब्रीफिंग में एसपी सिटी सर्वेस मिश्रा, एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट कृति राज, सहायक निर्वाचन अधिकारी विकल्प, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, समस्त एसडीएम व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व सभी सेक्टर व जोनल मजिस्टेªट सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।