Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरसाना की लठामार होली की व्यवस्थाओं में इस बार कई बदलाव

बरसाना की लठामार होली की व्यवस्थाओं में इस बार कई बदलाव

मथुरा। इस साल बरसाना में 17 मार्च को लठामार होली खेली जाएगी। लठामार होली को लेकर इस बार जिला प्रशासन की ओर से कई नये प्रयास किये गये हैं। इस बार बरसाना की लठमार होली को और व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे इस अवसर पर भीड के दबाव को कम किया जा सके। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी सोमवार को बरसाना पहुंची। उन्होंने बताया कि इस बार व्यवस्थाओं में कुछ परिवर्तन किये गए हैं। राधारानी जी के मंदिर पर इस दिन दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश और निकास की व्यवस्था अलग अलग रहेगी। जबकि पहले एक ही मार्ग रहे हैं। इससे भीड के दबाव को कम किया जा सकेगा। वहीं लठमार होली देखने का स्थान पहले रंगली चौक था अब रंगली चौक और कटारा चौक को सम्मिलित किया गया है। जो लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं वह भी होली को देख सकें इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ब्रज तीर्थ विकास और एमवीडीए के माध्यम से सीधा प्रसारण कराया जाएगा। पूर्व की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और साज सजावट की जाएगी। इससे पहले मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने बरसाना, नंदगांव की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार व लड्डू मार होली की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों के साथ बरसाना स्थित लोक निर्माण विभाग के सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी शेलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय, एमवीडीए के वीसी व एसडीएम गोवर्धन मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने अभी तक की तैयारियों के बारे में जाना। वहीं लोक निर्माण विभाग के कोसी नन्दगांव रोड के अधूरे पड़े कार्यों को लेकर चेतावनी दी।