Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 62 गावों की पंचायतों लिया फैसला, अब शादियों में नहीं बजेगा डीजे

62 गावों की पंचायतों लिया फैसला, अब शादियों में नहीं बजेगा डीजे

मथुरा: जन सामना संवाददाता। विवाह सगाई, लगन जैसी रस्मों पर मादक पदार्थ, शराब सेवन करने पर प्रतिबंध तथा डीजे बजाने पर रोक और कम खर्च किए जाने को लेकर रविवार को पांच पालों के 62 गांवो की पंचायत कोकिलावन में हुई। पंचायत के निर्णयों को लागू करने के लिए प्रत्येक गांव में प्रधान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। जो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर के श्रीमहंत प्रेमदास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, महंत जानकीदास, रावतपाल के पदम सिंह बाबूजी, डीडेपाल के सरमन सिंह, लोहकना के भीम चौधरी, गठौनापाल के कश्यप देव, बैनीबाल पाल के रूपचंद, महिपाल सिंह, हेतराम पंडित देहगांव वाले समेत तमाम गांवों के प्रधान तथा ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। पंचायत में सभी ने भी सामाजिक कुरुतियों के निवारण में होने वाली पंचायत में सहयोग देने का आश्वासन दिया। पंचायत में कहा गया कि सामाजिक रस्मों में कम से कम खर्चा किया जाए। शराब सेवन और डीजे बजाना पूरी तरह से बंद किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में परचून की दुकानों पर मिलने वाली अवैध तरीके से शराब बेचने पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। पंचायत के निर्णय को लागू कराने के लिए प्रत्येक गांव में प्रधान समेत पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी, जो पंचायत के निर्णयों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाल पंच को अवगत कराएगी, पाल पंच कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के माध्यम से कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। अगर डीजे बजता मिला तो सीज कराया जाएगा।