Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ ने विकास भवन में दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

सीडीओ ने विकास भवन में दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

फिरोजाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में पूर्ण सहभागिता हेतु विकास भवन सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीडीओ दीक्षा जैन ने सभी दिव्यांगजनों एवं विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप दीक्षा जैन ने लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी लोगों को शपथ दिलाते हए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाएं रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करें। वहीं विकास भवन प्रांगण में मतदाता जागरूता हेतु हस्ताक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके बाद विकास भवन प्रांगण से दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारम्भ सीडीओ दीक्षा जैन हरी झंडी दिखाकर किया। मतदाता जागरूकता रैली में दिव्यांगजन नारे लगाते हुए छोड़ो सारे काम, पहले करो मतदान। इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रदीप पांडे, जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा, बीएसए आशीष पांडे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अनिल कुमार दीक्षित, ब्रांड एम्बेस्डर स्वीप डॉ संध्या द्विवेदी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह, कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार, विवेक कुमार, प्रेमप्रकाश कुशवाह आदि मौजूद रहे।