Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव का समापन

गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव का समापन

हाथरस। शहर के घंटाघर स्थित वार्ष्णेय समाज द्वारा संचालित श्री गोविंद भगवान मंदिर के 11 दिवसीय 113 वें रथयात्रा महोत्सव के आखिरी दिन श्री गौरांग प्रेम मंडल द्वारा मंदिर प्रांगण में एक शाम प्रभु के नाम कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया।।
इस दौरान भक्तजन प्रभु के भजनों पर खूब आनंदित हुए एवं नाचते हुए नज़र आए। इस दौरान मेला अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय के अलावा भारी संख्या में महिलाएं, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी, श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मनमोहक भजनों ने सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ मौजूद थी।।
कार्यक्रम में सीमा, माधुरी, रजनी, प्रीति, अनुराधा, ऋतु, नम्रता, साक्षी, प्रीति वार्ष्णेय, पूजा, डिंपल, आरती, मीनाक्षी, कुसुम, तुलसी रानी, श्वेता, उषा, रितु, भावना, प्रभा, दीपिका, वंदना, समृद्धि, शिखा, सीमा, आशा, वर्षा, कल्पना, मंदिर अध्यक्ष मुकुल आनंद, मंदिर संरक्षक कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, लक्ष्मीकांत सर्राफ, मेला अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन गुप्ता, अतुल चौधरी, मदन गोपाल वार्ष्णेय, रंजीत, वासुदेव, मनु आनंद, योगेंद्र कुल्ली, संचय नवीन, मनोज जीरा वाले, विपिन वार्ष्णेय, दीपक, संदीप वार्ष्णेय, राजीव घी वाले, अरविंद फ्लोर मिल वाले, सौरव दाल मिल वाले, शैलेंद्र सर्राफ, गोपाल, रूपकिशोर जीके, बालप्रकाश एवं शहर के वार्ष्णेय समाज के लोगों एवं शहर की धर्मप्रेमी जनता भारी संख्या में मौजूद थी।