Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेहूं खरीद केन्द्रों का आलाधिकारियों ने किया निरीक्षण

गेहूं खरीद केन्द्रों का आलाधिकारियों ने किया निरीक्षण

हाथरसः जन सामना संवाददाता। जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी अलीगढ़ सम्भाग द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ. व सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति सिकन्द्राराऊ की उपस्थिति में नवीन मण्डी स्थल, सिकन्द्राराऊ मण्डी में क्रय संस्था खाद्य विभाग के अन्तर्गत संचालित 2 क्रय संस्था पीसीएफ के 5 तथा क्रय संस्था भारतीय खाद्य निगम के 1 गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय गेहूँ क्रय केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी केन्द्र पर उपस्थित मिलेे। निरीक्षण के समय खाद्य विभाग द्वारा संचालित नवीन मण्डी स्थल सिकन्द्राराऊ (द्वितीय) में कृषक श्रीराम जाटव पुत्र रेवती राम निवासी सिकन्द्राराऊ के गेहूँ की तौल प्रारम्भ करायी गयी। 10 कुं. गेहूँ की तौल कराये जाने के पश्चात कृषक को खरीद की ऑनलाईन पर्ची उपलब्ध करायी गयी। सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी अलीगढ़ सम्भाग द्वारा समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि कृषकों से सम्पर्क कर गेहूँ विक्रय हेतु पंजीकरण में अपेक्षित प्रगति लायें एवं खरीद में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी व जिला प्रबन्धक, पीसीएफ द्वारा क्रय संस्था पीसीएफ के अन्तर्गत संचालित गेहूँ क्रय केन्द्र बी-पैक्स सलेमपुर, सासनी के साथ-साथ नवीन मण्डी स्थल हाथरस स्थित खाद्य विभाग एवं पीसीएफ के गेहूँ क्रय केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया। नवीन मण्डी स्थल हाथरस मण्डी स्थित बी-पैक्स हाथरस एट हाथरस मण्डी पर कृषक भुपेन्द्र पाल सिंह पुत्र कुवंर लाल निवासी अखईपुर सासनी का 43 कुं. गेहूँ की खरीद की गयी एवं ऑनलाईन खरीद पर्ची उपलब्ध करायी गयी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कल 3 अप्रैल तक जनपद में कुल 3 कृषकों से 18.00 कुं. गेहूँ की खरीद की गई है तथा गेहूँ विक्रय हेतु 1225 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है जिसके सापेक्ष 1076 पंजीकरण सम्बन्धित उपजिलाधिकारी लॉगिन से सत्यापित किये जा चुके हैं।